लखनऊ: यूपी चुनाव को लेकर मुंबई में सट्टा बाजी का खेल शुरू हो गया है. अब तक इसमें 200 करोड़ का सट्टा लग गया है. हालांकि सटोरियों ने यूपी चुनाव में किसी दल को भी साफ बहुमत नहीं दे रहे हैं. सटोरियों ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन को सबसे बड़ी पार्टी माना है, इनको 155 से 158 सीटें दी हैं, बीजेपी को 138 से 148 और बीएसपी को 86 से 90 सीटें दी हैं.
सट्टेबाजों के भाव अक्सर सही सिद्ध होते हैं और दांव लगाने वाले इसे परिणाम की तरह मानकर ही खेलते हैं. वहीं पंजाब में महत्वपूर्ण सीटों पर हां से मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल चुनाव लड़ रहे हैं, पर 50-60 का भाव लगाया गया है. वहीं जलालाबाद में आम आदमी पार्टी के भगवंत मान और डिप्टी सीएम सुखबीर बादल चुनाव लड़ रहे हैं पर 90-90 का फेवरेट लगाया गया है.
सट्टा बाजार का गणित कुछ इस तरह होता है कि जैसे यूपी में सपा-कांग्रेस पर 155-158 का ये सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है तो इसका साफ मतलब यह हुआ मान लो कि किसी ने 155 सीट के ऊपर 10 लाख रुपए लगाए हैं और इससे कम यानी इस गठबंधन की 155 सीटें आईं हैं तो उसे 10 लाख रुपए मिल जाएंगे लेकिन अगर उसने 158 पर दांव लगाया और यह 158 से कम रहा तो समझो वह दस लाख रुपए हार जाएगा.
वह 158 सीटें या इससे ज्यादा मिलने पर ही जीत पाएगा. इसी अंक गणित के आधार पर पूरा सट्टा बाजार घूमता है और इस बार 200 करोड़ का यूपी चुनाव में सट्टा लगा है.