लखनऊ : समाजवादी पार्टी के महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने शिवपाल यादव के अलग पार्टी बनाने के बयान पर पलटवार किया है. रामगोपाल ने शिवपाल के इस बयान को ‘बचकाना’ बताया है. सपा महासचिव ने कहा कि शिवपाल का बयान प्रमाणित करता है कि उन्होंने अखिलेश यादव के खिलाफ काम किया.
इटावा में सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा कि शिवपाल समर्थक प्रत्याशी पूरे प्रदेश में हारेंगे. उन्होंने कहा कि शिवपाल के नई पार्टी के ऐलान से मतलब यह निकलता है कि अगर वह जसवंतनगर सीट से चुन लिए गए और नई पार्टी बनाते ही उनकी विधानसभा सदस्यता खत्म हो जाएगी. उन्होंने कहा कि वह इस बयान से सहमत नहीं हैं.
बता दें कि मंगलवार को शिवपाल यादव ने कहा था कि चुनाव खत्म होने पर 11 मार्च के बाद वह नई पार्टी का गठन करेंगे.