Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • BSF जवान तेज बहादुर के वीडियो की जांच पूरी, गलत पाया गया घटिया खाना मिलने का आरोप

BSF जवान तेज बहादुर के वीडियो की जांच पूरी, गलत पाया गया घटिया खाना मिलने का आरोप

बीएसएफ जवान तेज बहादुर के वीडियो की जांच पूरी हो गई है, एक जांच कमेटी बनाई गई थी, जिसने इस मामले की जांच पूरी कर ली है. जांच में कमेटी ने तेज बहादुर की ओर से खराब खाना मिलने के आरोपों को गलत बताया है.

Advertisement
  • February 2, 2017 7:48 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : बीएसएफ जवान तेज बहादुर के वीडियो की जांच पूरी हो गई है, एक जांच कमेटी बनाई गई थी, जिसने इस मामले की जांच पूरी कर ली है. जांच में कमेटी ने तेज बहादुर की ओर से खराब खाना मिलने के आरोपों को गलत बताया है. 
 
कमेटी के मुताबिक जो जवानों को खराब खाना देने के जो आरोप तेज बहादुर ने लगाए थे वह आरोप गलत हैं. इसके अलावा जांच कमेटी ने तेज बहादुर के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी कर दी है.
 
वहीं दूसरी ओर तेज बहादुर की पत्नी ने बीएसएफ पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके पति पर रिटायरमेंट का दबाव बनाया गया है, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया है.
 
 
तेज बहादुर की पत्नी ने कहा, ‘मैंने 31 जनवरी तक उनका इंतजार किया, लेकिन वह नहीं आए. उन्होंने मुझे यह बताने के लिए कॉल किया था कि उन पर रिटारमेंट का दबाव बनाया जा रहा है. बाद में उनका रिटायरमेंट एक घंटे के अंदर ही रद्द कर दिया गया और उनको अरेस्ट कर लिया गया. उन्होंने किसी तरह से कोई दूसरे व्यक्ति के फोन से मुझे आज कॉल करके यह बात बताई कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है, धमकी दी जा रही है और मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है.’
 
 
तेज बहादुर की पत्नी के बयान के बाद बीएसएफ ने सफाई दी है कि तेज बहादुर को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है, जांच में उन्हें दोषी पाया गया है और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है, हालांकि अभी मंजूरी नहीं मिली है.
 
बता दें कि तेज बहादुर ने फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट करके जवानों को घटिया खाना मिलने की शिकायत की थी, जिसके बाद इस मामले की जांच की गई. 

Tags

Advertisement