नई दिल्ली : कैलाश मानसरोवर यात्रा 2017 के लिए बुधवार से रजिस्ट्रेशन शुरु हो चुके हैं. विदेश मंत्रालय के अनुसार इस साल यात्रा 12 जून से 8 सितम्बर के बीच दो मार्गों के जरिए होगी. इस यात्रा के लिए योग्य आवेदकों की 15 मार्च तक ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. अप्लाई करने के लिए उम्र सीमा एक जनवरी 2017 को कम से कम 18 साल और 70 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
कैलाश मानसरोवर यात्रा के दो मार्गों की जानकारी देते हुए मंत्रालय ने कहा कि यात्रा का एक मार्ग उत्तराखंड के लिपुलेख दर्रे से होते हुए है. इसमें कुछ ट्रेकिंग भी शामिल है. वहीं यात्रा का दूसरा रूट सिक्किम के नाथु ला दर्रे से होकर जाता है. यह वरिष्ठ नागरिकों के अनुकूल है क्योंकि इसमें ट्रेकिंग नहीं करनी होती है. इस रास्ते से यात्रा वाहन से करनी होती है. जानकारी के अनुसार इस रास्ते से यात्रा के लिए 18 बैच जाएंगे. हर बैच में 60 तीर्थयात्री शामिल होंगे.
बता दें कि दोनों रुटों से यात्रा का खर्च अलग-अलग है. उत्तराखंड के रास्ते जाने वाले यात्रियों को यात्रा के लिए प्रति व्यक्ति 1,60,000 रुपए चुकाना होता है. वहीं सिक्किम के रास्ते से कैलाश मानसरोवर जाने पर प्रत्येक यात्री को 2 लाख रुपये खर्च करने होते हैं. दोनों रास्तों से यात्रा की अवधि अलग-अलग होती है. उत्तराखंड के रास्त से 24 दिन लगते हैं, जबकि सिक्किम के रास्ते से यात्रा की अवधि 21 दिन की होती है.
यात्रा के लिए ऑन लाइन अप्लाई करने के लिए
इस लिंक पर क्लिक करें-