लुधियाना : पंजाब में 4 फरवरी को एक ही चरण में विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाने हैं. राज्य में आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है. आज शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा, और कोई भी पार्टी चुनावी सभाएं या रैलियां नहीं कर पाएगी. इसी क्रम में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल आज एक चुनावी रोड शो करेंगे. आम आदमी पार्टी ने इस रोड शो को झाडू चलाओ का नाम दिया है.
पार्टी के सूत्रों के अनुसार रोड शो सुबह 10 बजे लुधियाना के समराला चौक से शुरु होगा. बता दें कि 31 जनवरी को अमृतसर में आम आदमी पार्टी ने रोड शो किया था. इस रोड शो में आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह, भगवंत मान, गुरप्रीत सिंह घुग्घी, जरनैल सिंह, हिम्मतसिंह शेरगिल समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता इस रोड शो में शामिल हुए थे.
यहां भी पढ़ें- पंजाब में CM कोई बने, वादे पूरे करवाने की जिम्मेदारी मेरी: अरविंद केजरीवाल
इससे पहले पैसे लेकर आम आदमी पार्टी को वोट देने वाले केजरीवाल के बयान पर चुनाव आयोग ने उनके खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया था. केजरीवाल ने बीजेपी कांग्रेस से पैसे लेकर उकसाने वाला बयान दिया था.