नई दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को बजट पेश किया है. केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने इंडिया न्यूज से बातचीत में कहा है कि इस बजट से हर वर्ग को लाभ पहुंचेगा. बजट के अंदर छोटे उद्यमियों के बारे, लघु उद्यमियों के बारे में बड़ी गंभीरता पूर्वक विचार किया गया है.
‘हर वर्ग को मिला लाभ’
सरकार ने टैक्स में जो रियायत दी है, इससे हर वर्ग को लाभ पहुंचेगा. इससे 7 हजार 200 करोड़ा का इससे लाभ भी हुआ है. डिजिटल पेमेंट वालों को बजट में लाभ पहुंचाया गया है. हर वर्ग को कुछ न कुछ इस बजट में दिया गया है. युवाओं के लिए शिक्षा में सुधार करने की योजना है और स्किल डेवलपमेंट की योजना है. साथ ही युवाओं को रोजगार मिल जाए. नरेगा, जो पहले 38 हजार करोड़ से बढ़ाकर 48 हजार करोड़ किया है. यह बजट किसानों को समर्पित है.
‘रोजगार बढ़ाने वाला बजट’
मुद्रा स्कीम के तहत छोटे व्यापारी, सेवा सेक्टर में काम करने वालों के लिए है, जिसे 10 लाख तक का लोन ले सकते हैं, वो भी बिना किसी गारंटर के ले सकते हैं. इसमें पहले जो एक लाख 22 हजार करोड़ का था उसको बढ़ाकर 2 लाख 44 हजार करोड़ किया है. ये बहुत बड़ा लाभ हुआ है. ये रोजगार बढ़ाने वाला बजट आज वित्त मंत्री ने पेश किया है.
‘नोटबंदी से जनता को फायदा’
नोटबंदी से शुरूआत में कठिनाई आई थी लेकिन आज मैं कह सकता हूं कि काफी हद तक व्यापार सही हो गया है. सभी को नोटबंदी से लाभ मिला है. नोटबंदी के बाद भारत सरकार ने लोगों को इस बजट से काफी राहत प्रदान की है. इस फैसले से आगे और भी बेहतर निर्माण मिलेंगे.
(वीडियो में देखें पूरी बातचीत)