ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए तोहफा है ये बजट: प्रकाश जावड़ेकर

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इंडिया न्यूज से बातचीत में कहा है कि इस बजट से 'सबका साथ, सबका विकास' का नारा साबित होता है. इस बजट में हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ दिया है. यह बजट राजकोषीय मजबूती के साथ-साथ देश में वित्तीय अनुशासन का एक अवसर देता है.

Advertisement
ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए तोहफा है ये बजट: प्रकाश जावड़ेकर

Admin

  • February 1, 2017 2:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इंडिया न्यूज से बातचीत में कहा है कि इस बजट से ‘सबका साथ, सबका विकास’ का नारा साबित होता है. इस बजट में हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ दिया है. यह बजट राजकोषीय मजबूती के साथ-साथ देश में वित्तीय अनुशासन का एक अवसर देता है. उन्होंने कहा कि यह एक क्रांतिकारी बजट है और इससे देश में पारदर्शिता आएगी. यह ईमानदार आयकर दाता के लिए फायदेमंद है. अब देश पूरी क्षमता में समृद्ध होगा.
 
 
‘किसानों की आय दोगुना करेगा ये बजट’
बजट से एक तथ्य सामने आ गया है कि पिछले तिमाही में अधिकांश टैक्स 33 फीसदी बढ़ गया है. नोटबंदी के बाद जो धन छुपा हुआ था, वो बाहर आया तो एक वह मुद्दा सामने आया. इस बजट की खास बात ये हैं कि ये बजट दाल से डाटा तक का है. ये बजट किसानों की आय को दोगुना करने में सक्ष्म है.
 
 
‘युवाओं के लिए स्किल डेवलपमेंट की योजना’
इस बजट ने ग्रामीण इलाकों को चार लाख करोड़ पंचायत को दिए हैं और ग्रामीण सड़क योजना से योजनाओं से लेकर अनेक योजनाएं वहां लगाई हैं. युवाओं के लिए शिक्षा में सुधार करने की योजना है और स्किल डेवलपमेंट की योजना है. साथ ही युवाओं को रोजगार मिल जाए. इस बजट में हरेक वर्ग को कुछ न कुछ दिया है.
 
 
‘शिक्षा पर जोर’
हमारी सरकार ने पहले तय किया कि पहली, आठवीं के बाद क्या आना चाहिए, ये क्षमता का विस्तार कैसे हो. ये लर्निंग आउटकम के द्वारा ये सुनिश्चित किया गया है. 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं क्लास बहुत महत्वपूर्ण हैं, इनके लिए अच्छे लैब बनेंगे. इनमें और इनोवेशन फंड बनाया जाएगा. इस बजट में शिक्षा के लिए बहुत-कुछ दिया है.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)
 

Tags

Advertisement