नई दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज लोकसभा में आम बजट 2017-18 पेश कर दिया है, इस बजट में जहां गरीबों-किसानों को राहत मिली है तो वहीं सिगरेट और पान-मसालों का सेवन करने वालों की मुश्किलें बढ़ गई हैं.
अरुण जेटली ने बजट जारी करते हुए कई ऐतिहासिक घोषणाएं भी की, लेकिन सेवा कर में कोई परिवर्तन नहीं हुआ. वहीं बजट में कुछ उत्पाद सस्ते किए गए तो कुछ के दाम बढ़ा दिए गए. सिगरेट और पान-मसालों का सेवन करने वालों को अब इन उत्पादों को खरीदने के लिए पहले से ज्यादा पैसे देने होंगे.
ये सामान हुए महंगे
1. सिगरेट
2. पान-मसाला
3. जर्दा की खुशबू वाला तंबाकू
4. पेपर रोल बीड़ी (मशीन और हाथ से बनी हुई)
5. LED बल्ब
6. हार्डवेयर
7. स्टील
8. ड्राइफ्रूट्स
9. मोबाइलट
10. चांदी के गहने
ये उत्पाद हुए सस्ते
1. सोलर पैनल
2. लेदर का सामान
3. RO, POS मशीन
4. पवन चक्की
5. बायो गैस
6. नायलोन
7. रेलवे ई-टिकट