मेरठ : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को मेरठ में रैली को संबोधित कर रही है. इस दौरान उन्होंने बीजेपी, सपा पर जमकर निशाना साधा. मायावती ने बीजेपी पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर राज्य में उनकी सरकार बनीं तो किसानों का एक लाख रुपये तक कर्ज को वो माफ कर देंगी.
मुजफ्फरनगर दंगे के बाद लोगों के पलायन के मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में बसपा की सरकार बनने पर किसी का भी पलायन नहीं होने दिया जाएगा. साथ ही पलायन कर चुके लोगों को वापिस लाए जाने की कोशिश की जाएगी.
रैली के दौरान उन्होंने कहा कि बीएसपी की योजनाओं को सपा ने बदल दिया. पूरे प्रदेश में बीजेपी और सपा की मिलीभगत चल रही है. बसपा सुप्रीमो ने कहा कि बसपा सरकार आने पर सपा सरकार की तरह घटिया खाना स्कूलों में नहीं परोसा जाएगा. इस दौरान मायावती ने कहा कि उनकी सरकार बनने पर लोगों को लैपटॉप और मोबाइल फोन बांटने की जगह जरूरतमंद लोगों को सीधे आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी.
ये भी पढ़ें- मेरा घर एक मंदिर की तरह है इसलिए जूते पहनकर अंदर आने की अनुमति नहीं : मायावती
बता दें कि मेरठ में रैली करने के बाद मायावतीं शाम को अलीगढ़ में चुनावी रैली को संबोधित करेंगी.
ये भी पढ़ें- मौके मिलते ही दलितों और आदिवासियों का आरक्षण खत्म कर देगी बीजेपी: मायावती