Advertisement

#Budget2017: IIT, मेडिकल एग्जाम के लिए बनेगी नई बॉडी- अरुण जेटली

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज आम बजट में देश के सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थान आईआईटी और मेडिकल परिक्षओं के बारे में अहम घोषणा की है. जेटली ने आईआईटी और मेडिकल एग्जाम के लिए नई बॉडी बनाने की घोषणा की है.

Advertisement
  • February 1, 2017 6:50 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज आम बजट में देश के सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थान आईआईटी और मेडिकल परिक्षओं के बारे में अहम घोषणा की है. जेटली ने आईआईटी और मेडिकल एग्जाम के लिए नई बॉडी बनाने की घोषणा की है.
 
उन्होंने बजट पेश करते हुए कहा है कि आईआईटी और मेडिकल एग्जाम का आयोजन अब CBSE और AICTE नहीं करेगी बल्कि इन परीक्षाओं के लिए नई बॉडी बनाई जाएगी, इसके लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी बनाने का प्रस्ताव है.
 
साथ ही जेटली ने गुजरात और झारखंड में दो नए एम्स बनाने की भी घोषणा की है. साथ ही वित्त मंत्री ने स्किल डेवलपमेंट के लिए 350 ऑनलाइन कोर्स शुरू करने का प्रस्ताव रखा है.
 
जेटली ने कहा, ‘देश के युवाओं की क्षमता को बढ़ाने के लिए देश जुलाई 2015 में स्किल इंडिया मिशन प्रारंभ किया गया था, प्रधानमंत्री कौशल केंद्रों को पहले ही देश में 60 से ज्यादा जिलों में शुरू किया जा चुका है. अब देश भर में 600 से ज्यादा जिलों में इन केंद्रों का विस्तार करेंगे, ये केंद्र उन्नत प्रशिक्षण और विदेशी भाषाओं में भी पाठ्यक्रम पेश करेंगे. यह उन युवकों की सहायता करेंगे जो देश से बाहर काम करना चाहते हैं.’
 
इसके अलावा जेटली ने साल 2017-18 में 4 हजार करोड़ रुपए की लागत से आजीविका संवर्धन हेतु कौशल अर्जन और ज्ञान जागरुकता कार्यक्रम संकल्प शुरू करने का भी प्रस्ताव किया है. संकल्प साढ़े तीन करोड़ युवाओं को बाजार संगत प्रशिक्षण प्रदान करेगा.

Tags

Advertisement