सांसद ई अहमद की मृत्यु के कारण गुरुवार को नहीं होगी संसद की कार्यवाही : लोकसभा स्पीकर

बजट सत्र 2017 के तीसरे दिन गुरुवार को संसद की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है. लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने वित्त मंत्री अरुण जेटली के द्वारा बजट की घोषणा से पहले इसका ऐलान किया.

Advertisement
सांसद ई अहमद की मृत्यु के कारण गुरुवार को नहीं होगी संसद की कार्यवाही : लोकसभा स्पीकर

Admin

  • February 1, 2017 6:12 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : बजट सत्र 2017 के तीसरे दिन गुरुवार को संसद की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है. लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने वित्त मंत्री अरुण जेटली के द्वारा बजट की घोषणा से पहले इसका ऐलान किया.
 
 
सुमित्रा महाजन ने सांसद ई अहमद की मौत पर दुख जताते हुए कहा कि वैसे तो आज संसद की कार्यवाही स्थगित होनी चाहिए थी, लेकिन क्योंकि राष्ट्रपित ने अपने बजट अभिभाषण में आज का दिन बजट पेश करने के लिए निर्धारित किया है, इसलिए आज संसद की कार्यवाही स्थगित नहीं की जा सकती.
 
 
महाजन ने कहा कि हमें अहमद की मौत का दुख है जिसके कारण गुरुवार को संसद की कार्यवाही नहीं होगी. बता दें कि ई अहमद की मौत के बाद से सभी विपक्षी दल बजट को एक दिन के लिए टालने का अनुरोध कर रहे थे, लेकिन सरकार ने विपक्ष की इस बात को नहीं माना है. 
 
 
बजट पेश होने से पहले वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि हम सरकार से अनुरोध करते है कि दिवंगत सांसद ई अहमद के सम्मान में केंद्र सरकार बजट को एक दिन के लिए टाल दें.

Tags

Advertisement