Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • #Budget2017: लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन का बयान, आज ही पेश होगा बजट

#Budget2017: लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन का बयान, आज ही पेश होगा बजट

बुधवार सुबह सासंद ई अहमद के निधन के बाद बजट पेश होने पर सस्पेंस बना हुआ था, जिसे आखिरकरा लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने खत्म कर दिया.

Advertisement
  • February 1, 2017 5:25 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : बुधवार सुबह सासंद ई अहमद के निधन के बाद बजट पेश होने पर सस्पेंस बना हुआ था, जिसे आखिरकरा लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने खत्म कर दिया.
 
महाजन ने कहा है कि आम बजट आज ही पेश किया जाएगा. उन्होंने ई अहमद के परिवार वालों से मुलाकात करने के बाद बजट पेश करने की घोषणा की. 
 
 
महाजन ने कहा, ‘सासंद ई अहमद का निधन दुखद है, लेकिन आम बजट आज ही पेश होगा. बजट एक संवैधानिक दायित्व है. इस मुद्दे पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से बात हो चुकी है. ‘
 
 
वहीं वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी ट्वीट कर यह जानकारी दे दी थी कि बजट आज ही पेश होगा और 11 बजे ही होगा. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘मुझे आज 11 बजे देखिए बजट 2017 का लाइव प्रजेंटेशन देते हुए.’
 
कांग्रेस कर रही है बजट टालने की मांग
वहीं कांग्रेस एक दिन के लिए बजट टालने की मांग कर रही है. कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बजट को एक दिन के लिए टालने की मांग करते हुए कहा है कि एक दिन के लिए बजट को टालने में कोई नुकसान नहीं होता है. उन्होंने कहा, ‘सांसद के निधन पर सदन की कार्यवाही को स्थगित किया जाता है, अहमद के निधन पर भी ऐसा होना चाहिए.’
 
यहां भी पढ़ें- 92 साल बाद आम बजट के साथ पेश होगा रेल बजट
 
बता दें कि अरुण जेटली बजट पेटी लेकर संसद भवन पहुंच चुके हैं. उन्होंने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की है, इसके साथ ही बजट की कॉपियां भी संसद भवन पहुंच चुकी हैं. संसद पहुंचने से पहले अरुण जेटली वित्त मंत्रालय गए थे. इस बार 92 साल बाद पहली बार ऐसा हो रहा है कि आम बजट के साथ ही रेल बजट भी पेश किया जा रहा है.

यहां भी पढ़ें- 92 साल बाद आम बजट के साथ पेश होगा रेल बजट

Tags

Advertisement