फरीदाबाद. 31वां सूरजकुंड सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला का आज से आगाज हो रहा है. मेला परिसर सज धजकर तैयार है. यह मेला 15 फरवरी तक चलेगा.
यह मेला हर साल एनसीआर में मौजूद फरीदाबाद में मौजूद सूरजकुंड में लगता है. इस बार मेले की थीम झारखंड रखी गई है. इस बार सूरजकुंड मेले में यूरोप, अफ्रीका और दक्षिण एशिया के करीब 21 देश शिरकत कर रहे हैं. इस मेले में झारखंड के अलावा विभिन्न राज्यों और देशों की शिल्पकला, लोककला और संस्कृति का संगम पर्यटकों को देखने को मिलेगा.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की डिजिटल इंडिया का असर भी इस बार मेले में देखने को मिलेगा. इस बार यहां सभी स्टॉलों पर मोबाइल आधारित कैशलेस लेन-देन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.
वहीं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं. सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए मेला परिसर में 1500 पुलिसकर्मी तैनात किए गए है, जिनमें 300 महिला पुलिस कर्मी हैं. साथ ही वीकेंड के दिनों में सुरक्षा के और भी कड़े इंतजाम किए गए हैं.