Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बसपा सुप्रीमो मायावती आज से करेंगी चुनावी अभियान की शुरुआत, मेरठ और अलीगढ़ में रैली

बसपा सुप्रीमो मायावती आज से करेंगी चुनावी अभियान की शुरुआत, मेरठ और अलीगढ़ में रैली

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती आज से अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगी. इस क्रम में पूर्व सीएम की पहली रैली मेरठ में सुबह 11 बजे और दूसरी रैली अलीगढ़ में दोपहर 1.25 बजे जीटी रोड के पास प्रदर्शनी स्थल पर होगी.

Advertisement
  • February 1, 2017 3:52 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ :  बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती आज से अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगी. इस क्रम में पूर्व सीएम की पहली रैली मेरठ में सुबह 11 बजे और दूसरी रैली अलीगढ़ में दोपहर 1.25 बजे जीटी रोड के पास प्रदर्शनी स्थल पर होगी. बता दें कि पहले चरण में राज्य के पश्चिमी इलाकों की 73 सीटों पर 11 फरवरी को मतदान होना है. बसपा सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है. 
 
 
मेरठ पुलिस के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री मायावती बुधवार सुबह करीब 11 बजे हैलीकॉप्टर से पहुंचेंगी. रैली स्थल के पास ही हैलीपैड बनाया गया है. हैलीपैड और मंच के आसपास बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक रहेगी. रैली स्थल पर तीन एडिशनल एसपी, 10 डिप्टी एसपी, 12 थाना प्रभारी, 300 पुलिसकर्मियों के अलावा दमकल, डॉग स्क्वाएड और बम निरोधक दस्ता तैनात रहेगा.
 
 
वहीं अलीगढ़ में होने वाली बसपा प्रमुख मायावती की रैली में दो मंच बनाए गए हैं. प्रमुख मंच पर मायावती, सभी प्रत्याशी, जोन व मंडल कोऑर्डिनेटर ही रहेंगे. बाकी बड़े पदाधिकारियों को दूसरे मंच पर जगह मिलेगी. नुमाइश मैदान में मायावती की जनसभा के लिए प्रशासन ने दोपहर एक से पांच बजे तक की अनुमति दी है.
 

Tags

Advertisement