अरुण जेटली आज पेश करेंगे 2017 के लिए मोदी सरकार का आम बजट

केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली आज 2017-18 के लिए मोदी सरकार का आम बजट पेश करेंगे. वित्त मंत्री सुबह 11 बजे लोकसभा में बजट पेश करेंगे. जेटली का यह चौथा और संभवत: सबसे चुनौतीपूर्ण बजट माना जा रहा है.

Advertisement
अरुण जेटली आज पेश करेंगे 2017 के लिए मोदी सरकार का आम बजट

Admin

  • February 1, 2017 3:16 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली आज 2017-18 के लिए मोदी सरकार का आम बजट पेश करेंगे. वित्त मंत्री सुबह 11 बजे लोकसभा में बजट पेश करेंगे. जेटली का यह चौथा और संभवत: सबसे चुनौतीपूर्ण बजट माना जा रहा है.
 
साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि सांसद ई अहमद के निधन की वजह से आज बजट पेश होने को टाला भी जा सकता है, लेकिन इस मामले पर कुछ समय बाद फैसला लिया जाएगा. इस मामले में स्पीकर सुमित्रा महाजन फैसला लेंगी.
 
कहा जा रहा है कि इस बजट में नोटबंदी के बाद से हुई परेशानी को दूर करने के लिए जेटली कुछ कर राहत तथा अन्य प्रोत्साहन दे सकते हैं, जिससे अर्थव्यवस्था को रफ्तार मिल सके. 
 
वित्त मंत्री ऐसे समय बजट पेश करने जा रहे हैं जब सरकार की ओर से लिए गए नोटबंदी के फैसले की वजह से 86 प्रतिशत मुद्रा चलन से बाहर हो गई और लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. 
 
यहां भी पढ़ें- बजट सत्र: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी बोले- सबका साथ, सबका विकास सरकार का लक्ष्य
 
ये होगा आज का शेड्यूल
 
· अरुण जेटली और उनकी टीम सुबह 9 बजे नॉर्थ ब्लॉक से राष्ट्रपति भवन के लिए निकलेगी.
 
· वित्त मंत्री सुबह 10 बजे संसद भवन के मुख्य गेट पहुंचेंगे और सुबह 11 बजे लोकसभा में बजट पेश करेंगे
 
· बजट से पहले सुबह 10.30 बजे संसद भवन में बजट पर औपचारिक मुहर लगाने के लिए पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक भी होगी.
 
· अरुण जेटली दोपहर 2 बजे डीडी न्यूज को इंटरव्यू देंगे
 
· राज्यसभा में दोपहर 2 बजे के करीब बजट सदन में रखा जाएगा
 
· बजट को लेकर रेल मंत्री सुरेश प्रभु आज शाम 4 बजे रेल भवन में एक प्रेस कांफ्रेन्स करेंगे.
 
 
ये हैं बजट से उम्मीदें
इस बार के आम बजट से जनता को काफी उम्मीदें हैं. सबसे पहली उम्मीद यह है कि जेटली इस बार आयकर छूट की सीमा को 2.5 लाख से बढ़ाकर तीन लाख रुपये करेंगे. साथ ही वह आवास रिण पर दिए गए ब्याज पर कटौती की सीमा को दो लाख रुपए से बढ़ाकर ढाई लाख रुपये कर सकते हैं.
 
इसके अलावा चिकित्सा के लिए भी अधिक छूट दी जा सकती है. कर अधिकारियों और उद्योग विशेषज्ञों का कहना है कि कर छूट के अलावा बजट में सार्वभौमिक मूल आमदनी की घोषणा हो सकती है. 
 

यहां भी पढ़ें- बजट सत्र: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी बोले- सबका साथ, सबका विकास सरकार का लक्ष्य

Tags

Advertisement