श्रीलाल शुक्ल स्मृति इफको साहित्य सम्मान से नवाजे गए कमलाकांत त्रिपाठी

मंगलवार को वरिष्ठ पत्रकार कमलाकांत त्रिपाठी को श्रीलाल शुक्ल स्मृति इफको साहित्य सम्मान से नवाजा गया. मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज कमलाकांत त्रिपाठी को सम्मानित किया. इस मौके पर इफको के एमडी यूएस अवस्थी भी मौजूद रहे.

Advertisement
श्रीलाल शुक्ल स्मृति इफको साहित्य सम्मान से नवाजे गए कमलाकांत त्रिपाठी

Admin

  • January 31, 2017 3:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: मंगलवार को वरिष्ठ पत्रकार कमलाकांत त्रिपाठी को श्रीलाल शुक्ल स्मृति इफको साहित्य सम्मान से नवाजा गया. मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज कमलाकांत त्रिपाठी को सम्मानित किया. इस मौके पर इफको के एमडी यू एस अवस्थी भी मौजूद रहे. 
 
कमलाकांत ने किसान आंदोलनों को केंद्र में रखकर ‘पाहीघर’ और ‘बेदखल’ जैसे उपन्यास लिखे हैं. 
इसके अलावा उन्होंने किसान आंदोलनों पर आधारित दो कहानी संग्रह ‘अंतराल’ और ‘जानकी बुआ’ की भी रचना की है.
 
 
निर्णायक मंडल ने कमलाकांत त्रिपाठी का चयन उनकी साहित्य साधना और वैचारिक समर्पण को ध्यान में रखते हुए किया था.
 
गौरतलब है कि ये प्रतिष्ठित सम्मान हर साल ऐसे रचनाकारों को दिया जाता है जिनकी रचनाओं में गांव और कृषि जीवन से जुड़ी समस्याओं को दिखाया गया हो. 
 
दुनिया की सबसे बड़ी फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव इफको साल 2011 से लगातार श्रीलाल शुक्ल स्मृति इफको साहित्य सम्मान देती आ रही है. अबतक विद्यासागर नौटियाल, शेखर जोशी, संजीव, मिथिलेश्वर और अष्टभुजा शुक्ल को इस सम्मान से नवाजा जा चुका है.
 

Tags

Advertisement