कांग्रेस को नुकसान पहुंचाकर अखिलेश को हराने की कोशिश कर रहे हैं मुलायम ?

जवाब तो देना होगा में आज उत्तर प्रदेश की सियासत जहां त्रिकोणीय मुकाबले में एक नया एंगल मुलायम और शिवपाल का जुड़ गया है. अखिलेश कांग्रेस से गठबंधन कर बीजेपी और बीएसपी को हराने में जुटे हैं लेकिन उधर उनके पिता और चाचा अखिलेश को हराने के लिए मोर्चा खोले बैठे दिखने लगे हैं.

Advertisement
कांग्रेस को नुकसान पहुंचाकर अखिलेश को हराने की कोशिश कर रहे हैं मुलायम ?

Admin

  • January 31, 2017 3:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: जवाब तो देना होगा में आज उत्तर प्रदेश की सियासत जहां त्रिकोणीय मुकाबले में एक नया एंगल मुलायम और शिवपाल का जुड़ गया है. अखिलेश कांग्रेस से गठबंधन कर बीजेपी और बीएसपी को हराने में जुटे हैं लेकिन उधर उनके पिता और चाचा अखिलेश को हराने के लिए मोर्चा खोले बैठे दिखने लगे हैं.
 
मुलायम पहले ही साफ़ कर चुके कि वो कांग्रेस से गठबंधन से इतने नाराज़ हैं कि प्रचार नहीं करेंगे. इतना ही नहीं सूत्र बता रहे हैं कि गठबंधन के तहत जो 105 सीटें कांग्रेस को दी गई हैं उसपर भी मुलायम सिंह ने सपा कार्यकर्ताओं से निर्दलीय चुनाव लड़ने को कह दिया है. और आज शिवपाल ने भी अलग पार्टी बनाने की बात कह दी है.
 
हांलाकि वो कह रहे हैं कि पार्टी चुनाव के नतीजे आने के बाद बनाएंगे लेकिन नतीजों से पहले जिस तरह उन्होंने जिस तरह के आरोप अखिलेश पर लगाएं हैं उसका नतीजा क्या निकलेगा ये बड़ा सवाल है. इस बीच रामगोपाल कह रहे हैं कि मुलायम के प्रचार करने न करने से कोई फर्क नहीं पड़ता. यानि झगड़ा बढ़ता ही जा रहा है और ऐसे में पहले आपको वो आरोप सुनवाते हैं जो शिवपाल ने अखिलेश पर लगाए हैं और रामगोपाल क्या कह रहे हैं वो भी सुन लीजिए.
 
समाजवादी पार्टी की पारिवारिक कलह थमने का नाम नहीं ले रही है. लखनऊ में पहले संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस और फिर रोडशो में राहुल गांधी और अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-सपा गंठबंधन की जीत का दावा कर रहे थे, लेकिन कुछ ही घंटे बाद मुलायम सिंह ने गठबंधन को ग़ैरज़रूरी करार दिया.
 
मुलायम सिंह ने कहा कि वह कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच हुए गठबंधन के ख़िलाफ़ हैं. कांग्रेस को समाजवादी पार्टी ने 105 सीटें दी हैं. मुलायम ने कहा कि इन 105 सीटों पर उनके कार्यकर्ता और नेता चुनाव लड़ते. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश पर इतने दिनों तक राज किया इसीलिए भारत पिछड़ गया. अखिलेश के पिता मुलायम सिंह ने कहा कि वह इस गठबंधन के पक्ष में चुनाव प्रचार नहीं करेंगे. 
 

Tags

Advertisement