नई दिल्ली: मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को घर में नजरबंद करने की खबरों को लेकर भारत ने कहा है कि आंतकी संगठनों के खिलाफ भरोसेमंद कार्रवाई को ही पाकिस्तान की गंभीरता का सबूत माना जाएगा. भारत ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई पाकिस्तान पहले भी कर चुका है लेकिन उसका कोई परिणाम नहीं निकला.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बयान जारी कर कहा कि विदेश मंत्रालय को हाफिज सईद समेत चार लोगों को एहतियातन हाउस अरेस्ट रखने की खबर मिली है. उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय को मिली रिपोर्ट के मुताबिक जमात-उद-दावा और इसके ‘चैरिटी’ संगठन फलह-ए-इंसानियत फाउंडेशन को वॉच लिस्ट में डालने की बात कही गई है.
गौरतलब है कि ऐसा पहली बार नहीं है जब हाफिज सईद को हिरासत में रखा गया हो, उसे पहले भी हिरासत में और जेल में बंद किया जा चुका है.