नई दिल्ली : 130 करोड़ हिंदुस्तानियों का बजट आने वाला है, हमारा और आपका बजट आने वाला है. रियायत कितनी होगी, किफायत कितनी होगी, इसका इंतजार हर किसी को है.
सबसे ज्यादा इंतजार होता है करों की कटार का. हिंदुस्तान में चूंकी 3 करोड़ 91 लाख टैक्सपेयर्स हैं, इनमें से एक करोड़ 40 लाख पैसिव टैक्सपेयर्स हैं, जो सिर्फ रिटर्न फाइल करते हैं और लगभग ढाई करोड़ वो टैक्सपेयर्स हैं जो इनकम टैक्स अदा करते हैं.
यहां भी पढ़ें- बजट सत्र: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी बोले- सबका साथ, सबका विकास सरकार का लक्ष्य
इन सभी के लिए बजट किस तरीके का होने वाला है, क्या बचत होगी, लिमिट में क्या परिवर्तन होगा, इन सभी मुद्दों पर इंडिया न्यूज़ के संवाददाता राशिद हाशमी ने देश के जाने-माने टैक्स एक्सपर्ट और इकोनॉमिस्ट शरद कोहली से बात की.
वीडियो पर क्लिक करके देखिए इंडिया न्यूज़ से शरद कोहली की खास बातचीत.
यहां भी पढ़ें- बजट सत्र: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी बोले- सबका साथ, सबका विकास सरकार का लक्ष्य