नई दिल्ली : संसद के बजट सत्र में आज जब राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी अभिभाषण दे रहे थे तब अचानक ही सांसद ई अहमद को दिल का दौरा पड़ गया. अहमद की अचानक ही तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश होकर संसद में ही गिर पड़े.
उसके बाद उन्हें तुरंत ही संसद से बाहर लाया गया और राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया.
कौन हैं ई अहमद ?
78 वर्षीय ई अहमद केरल से सांसद हैं. वह पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल में विदेश मंत्री थे. वह इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के नेशनल प्रेसिडेंट भी हैं.
बता दें कि आज से संसद का बजट सत्र शुरू हो गया है. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के अभिभाषण के साथ ही सत्र का आगाज हो गया. कल वित्त मंत्री अरुण जेटली आम बजट पेश करेंगे. कल ही रेल बजट भी पेश किया जाएगा. पहली बार रेल बजट और आम बजट एक साथ पेश किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- आम बजट का बहिष्कार करेगी TMC, नहीं लेगी संसद की कार्यवाही में हिस्सा