Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बजट सत्र: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी बोले- सबका साथ, सबका विकास सरकार का लक्ष्य

बजट सत्र: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी बोले- सबका साथ, सबका विकास सरकार का लक्ष्य

संसद के बजट सत्र का आगाज राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के अभिभाषण के साथ हो गया है. संसद भवन के सेंट्रल हॉल में दोनों सदनों को संयुक्त रुप से संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने साल भर के आर्थिक सर्वेक्षण को सामने रखा. इस दौरान उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास ही सरकार का लक्ष्य रहा है.

Advertisement
  • January 31, 2017 6:20 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : संसद के बजट सत्र का आगाज राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के अभिभाषण के साथ हो गया है. संसद भवन के सेंट्रल हॉल में दोनों सदनों को संयुक्त रुप से संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने साल भर के आर्थिक सर्वेक्षण को सामने रखा. इस दौरान उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास ही सरकार का लक्ष्य रहा है.
 
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि सरकार जन शक्ति को सलाम करती है, सरकार विकास पर लगातार फोकस कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य लक्ष्य ही विकास है.
 
 
प्रणब मुखर्जी ने कहा कि सरकार ने गरीबों और किसानों के लिए बहुत सी योजनाओं की शुरुआत की है. उन्होंने कहा, ‘गरीबों के लिए सरकार ने जनधन खातों की शुरुआत की और अब तक 26 करोड़ से भी ज्यादा जनधन खाते खोले जा चुके हैं. मुद्रा योजना के तहत कई लोगों के लिए लोन की व्यवस्था की गई, इस योजना में कई लोगों को लोन मिला है.’
 
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 5.6 करोड़ लोगों को करीब 2 लाख करोड़ का लोन दिया जा चुका है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि करीब 11 हजार गांवों में बिजली पहुंचाई गई है. 
 
 
फसल बीमा योजना के तहत किसानों के फायदे के लिए काम किया गया. उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य गरीब और किसानों का विकास करना है. 
 
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने स्वच्छ भारत योजना पर बात करते हुए कहा कि इसके अंतर्गत देश को साफ करने का काम किया गया. उन्होंने कहा कि देश में करीब 3 करोड़ शौचालय भी बनाए गए, अब स्वच्छ भारत मिशन जन आंदोलन बन गया है.
 
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा, ‘हर गरीब को बैंकिंग प्रणाली से जोड़ा गया, 13 करोड़ गरीब समाजिक सुरक्षा योजना से जोड़े गए, किसान क्रेडिट कार्ड को रुपे कार्ड में बदला गया, 5 करोड़ घरों को गैस कनेक्शन दिया गया, करीब 1.2 करोड़ लोगों ने एलपीजी सब्सिडी छोड़ दी, पीएम उज्जवला योजना में स्वच्छ ईंधन मिलेगा.’
 
 
भ्रष्टाचार के मुद्दे पर राष्ट्रपति ने कहा कि सरकार ने कालेधन और भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए काम किया है. उन्होंने कहा कि ब्लैकमनी और भ्रष्टाचार के खिलाफ सबका साथ मिला, जनता ने सरकार का साथ दिया. 
 
बता दें कि पहली बार रेल बजट और आम बजट साथ में पेश किया जा रहा है. आज आर्थिक सर्वेक्षण को सामने रखा जाएगा और कल बजट पेश किया जाएगा.

Tags

Advertisement