नई दिल्ली : दिल्ली के पूर्व पुलिस कमिश्नर आलोक वर्मा की आज दिल्ली पुलिस मुख्यालय से विदाई होगी, साथ ही 1985 बैच के पुलिस अधिकारी अमूल्य पटनायक आज कमिश्नर पद का चार्ज लेंगे. आलोक कुमार वर्मा को सीबीआई का प्रमुख बनाए जाने के बाद ये पद खाली हुआ था.
सरकार ने फिलहाल विशेष आयुक्त(प्रशासन) की जिम्मेदारी संभाल रहे पटनायक को दिल्ली पुलिस कमिश्नर बनया है, इसके लिए सरकार ने पटनायक से वरिष्ठता क्रम में आगे दो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों धर्मेंद्र कुमार और दीपक मिश्रा की वरिष्ठता को लांघकर यह फैसला लिया है.
मुख्यालय से आलोक वर्मा की विदाई का कार्यक्रम आज सुबह 10 बजे पुलिस मुख्यालय में शुरू होगा. ओडिशा के रहने वाले अमूल्य पटनायक यूपी कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं, इनका नाम बहुत से बड़े कामों में शुमार है, उन्हें साल 2002 में पुलिस पदक भी दिया जा चुका है.
इसके साथ ही पटनायक ज्वाइंट सीपी ऑपरेशन भी रह चुके हैं, मुंबई ब्लास्ट के आरोपियों को गिरफ्तार पटनायक के नेतृत्व में ही किया गया था. उन्होंने एसपीजी के डीआईजी रहते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की सुरक्षा की जिम्मेदारी को भी संभाला था.