Advertisement

जलीकट्टू से संबंधित सभी याचिकाओं पर SC में सुनवाई आज

सुप्रीम कोर्ट आज तमिलनाडु में सांडों के परंपरागत खेल जल्लीकट्टू को इजाज़त दिए जाने के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई करेगा. एनिमल वेलफेयर बोर्ड और पशु अधिकार संगठनों जैसे एनजीओ की तरफ से दायर याचिकाओं में तमिलनाडु विधानसभा में पास कानून को रद्द करने की मांग की गयी है.

Advertisement
  • January 31, 2017 3:53 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट आज तमिलनाडु में सांडों के परंपरागत खेल जल्लीकट्टू को इजाज़त दिए जाने के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई करेगा. एनिमल वेलफेयर बोर्ड और पशु अधिकार संगठनों जैसे एनजीओ की तरफ से दायर याचिकाओं में तमिलनाडु विधानसभा में पास कानून को रद्द करने की मांग की गयी है. इससे पहले 27 जनवरी को हुई सुनवाई में कोर्ट ने कहा था कि इस मामले में जिसे भी याचिका दाखिल करनी है वो कर सकता है.
 
  
पिछली सुनवाई में केंद्र सरकार ने भी सुप्रीम कोर्ट में जनवरी 2016 के नोटफिकेशन को वापस लेने की अर्जी दाखिल कर दी. वहीं एनिमल वेलफेयर बोर्ड और एनजीओ ने तमिलनाडु सरकार के नए एक्ट के खिलाफ याचिका दाखिल की है.
 
   
जस्टिस दीपक मिश्रा के नेतृत्व वाली एक पीठ ने जल्लीकट्टू से संबंधित सभी याचिकाओं को दाखिल करने की इजाजत देते हुए कहा है कि इस मामले पर मंगलवार को सुनवाई होगी. बता दें कि तमिलनाडु विधानसभा में 23 जनवरी को जल्लीकट्टू को कानूनी मान्यता देने के उद्देश्य से एक बिल पास किया गया था, जिसके विरोध में बहुत सी संस्थाएं सुप्रीम कोर्ट पहुंची थीं.

Tags

Advertisement