Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बजट सत्र की आज से शुरुआत, संसद के दोनों सदनों को संबोधित करेंगे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

बजट सत्र की आज से शुरुआत, संसद के दोनों सदनों को संबोधित करेंगे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

New Delhi: बजट सत्र 2017 की आज 31 जनवरी से शुरूआता हो रही है. आधिकारिक अधिसूचनाओं के अनुसार राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सुबह 11 बजे संसद भवन के सेंट्रल हॉल में दोनों सदनों को संयुक्त रुप से संबोधित करेंगे. आज ही आर्थिक सर्वेक्षण भी पेश किया जाएगा.

Advertisement
  • January 31, 2017 3:33 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : बजट सत्र 2017 की आज 31 जनवरी से शुरूआता हो रही है. आधिकारिक अधिसूचनाओं के अनुसार राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सुबह 11 बजे संसद भवन के सेंट्रल हॉल में दोनों सदनों को संयुक्त रुप से संबोधित करेंगे. आज ही आर्थिक सर्वेक्षण भी पेश किया जाएगा. बजट सत्र का पहला हिस्सा 31 जनवरी से 9 फरवरी तक चलेगा, जबकि दूसरा हिस्सा 9 मार्च से शुरु होकर 12 अप्रैल तक चलेगा. 
 
 
बता दें इस बार आम बजट एक फरवरी को पेश किया जाएगा. जबकि इस साल अलग से रेल बजट पेश करने की परंपरा समाप्त की जा रही है. रेलवे संबंधी प्रावधान इस बार आम बजट में ही शामिल होगा. वहीं विपक्षी दलों ने चुनाव को देखते हुए बजट टालने की उनकी बात नहीं मानने पर सरकार के खिलाफ कमर कस ली है. जिसके कारण बजट सत्र के हंगामेदार रहने की उम्मीद है. 
 
 
विपक्षी दलों ने इस बात का संकेत दिया कि है कि वो संसद के इस सत्र में नोटबंदी का मुद्दा जोरशोर से उठाएंगे. जिसके कारण पिछले शीतकालीन सत्र के दौरान कोई कामकाज नहीं हो सका था. विपक्षी दलों ने इसके साथ ही कुछ राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के बीच समय से पहले बजट पेश करने को लेकर भी नाखुशी जाहिर की है.

Tags

Advertisement