नई दिल्ली: आम बजट से पहले केंद्र सरकार पर कांग्रेस ने बड़ा हमला बोला है. कांग्रेस ने मोदी सरकार पर आर्थिक मोर्चे पर बुरी तरह फेल होने का आरोप लगाया, साथ ही कांग्रेस ने एक आर्थिक डॉक्युमेंट भी जारी की है. इसके साथ ही कांग्रेस ने बीजेपी द्वारा लगाए शराब कारोबारी विजय माल्या के साथ पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बीच हुए पत्राचार के आरोपों पर भी जवाब दिया. मनमोहन सिंह ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था वर्तमान समय में अच्छी स्थिति में नहीं चल रही है और एनडीए सरकार आर्थिक मोर्चों पर बुरी तरह असफल साबित हुई है. चिदंबरम ने कहा कि हमारे द्वारा जो आर्थिक डॉक्युमेंट पेश किए जा रहे हैं उनमें भारत की अर्थव्यवस्था की खस्ता हालत की चर्चा की गई है. यह रिपोर्ट पूरी तरह से रिसर्च और आर्थिक आकड़ों के साथ साबित करती है कि मोदी सरकार लोगों को भ्रम में डाल रही है.
माल्या को मदद करने के पर मनमोहन सिंह ने कहा कि यह सभी लेटर्स सामान्य थे और इसमें कुछ भी गलत या गैरकानूनी नहीं किया गया. मैंने जो किया वह नियमित प्रक्रिया का हिस्सा था, जिस चिट्ठी की बात की जा रही है, वह एक सामान्य चिट्ठी थी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मंत्रियों को विभिन्न उद्योग के मालिकों की चिट्ठी मिलती है, जो कि संबंधित अथॉरिटी को आगे बढ़ा दिया जाता है.
इस बीच, सरकार के दावों पर सवाल उठाते हुए चिदंबरम ने कहा कि NDA सरकार अर्थव्यस्था को बढ़ा-चढ़ा कर पेश करने में यकीन रखती है, यह डॉक्युमेंट (स्टेट ऑफ इकॉनमी) सच्चाई के करीब हैं. लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा, पूंजी निर्माण घटा है, क्रेडिट ग्रोथ भी कम हुआ है. अगर सरकार कल अर्थव्यस्था का आकर्षक चेहरा पेश करती है, तो लोगों के पास सवाल करने का अधिकार है.
चिदंबरम ने कहा कि बीजेपी सरकार जीडीपी के आंकड़े के पीछे छिप रही है, लोग इससे भ्रमित नहीं हो रहे, वे पूछ रहे हैं कि नौकरी कहां है. नया पूंजी निवेश अभी तक क्यों नहीं आया? बिजनस की संभावनाएं कैसे बढ़ेंगी?