पणजी: किसी भी चुनाव में किसी भी बड़े नेता की जिम्मेदारी होती है कि उसकी पार्टी उसका दल विजयी हो. इस बार गोवा में कांग्रेस का चुनाव जीतना उसके लिए बड़ी जिम्मेदारी है और इसका जिम्मा कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह को दिया है. इंडिया न्यूज के पॉलिटिकल एडिटर मनीष अवस्थी ने गोवा चुनाव को लेकर दिग्विजय सिंह से की खास बातचीत.
‘गोवा में BJP के खिलाफ माहौल’
दिग्विजय सिंह ने कहा कि हम लोग तो अपनी बात जनता के सामने रखते हैं, उसके बाद जो भी निर्णय होगा वो मान्य होगा. हम लोगों ने गोवा की जनता के सामने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पांच साल के कार्यकाल की तस्वीर सामने रखी है. लोगों ने इस बार माना है कि हमसे गलती हुई है जो हमने कांग्रेस को हराया. क्योंकी जो सारे काम कांग्रेस ने गरीबों को ध्यान में रखते हुए काम किए थे वो सारे BJP सरकार ने बंद कर दिए.
‘BJP ने गोवा में कोई वादा पूरा नहीं किया’
BJP ने साल 2012 में वादा किया किया था कैसीनो बंद कर देंगे लेकिन बीजेपी के सरकार ने पांच से छह कैसीनो के लाइसेंस और दे दिए. बड़े पैमाने पर इन्होंने इसका फैलाव किया है. गोवा के सीएम कहते हैं कि हम लोग कैसीनो कैसे बंद कर सकते हैं, बीजेपी के एमएलए कहते हैं कि हमारी सैलरी इन कैसीनो की वजह से ही मिलती है. बीजेपी ने गोवा में कोई वादा पूरा नहीं किया.
‘सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ SP-कांग्रेस का गठबंधन’
समाजवादी पार्टी-कांग्रेस में जो गठबंधन हुआ है वो विचारधारा के उपर हुआ है. सांप्रदायिक शक्तियों से लड़ने के लिए दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन हुआ है. पूरी देश में जिस तरह सांप्रदायिकता का जहर फैला है उसको रोकने के लिए और कोई विकल्प सामने नहीं आता था इसलिए ये गठबंधन हुआ.
(वीडियो में देखें पूरा शो)