Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • BJP नेता का विवादित बयान, कहा- चुनाव जीता तो देवबंद-मुरादाबाद में लगा देंगे कर्फ्यू

BJP नेता का विवादित बयान, कहा- चुनाव जीता तो देवबंद-मुरादाबाद में लगा देंगे कर्फ्यू

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही नफरत को बढ़ाने वाले भाषणों का दौर भी शुरू हो जाता है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता सुरेश राणा ने विवादित बयान दिया है. एक रैली में उन्होंने कहा है कि अगर वो चुनाव जीत गए तो कैराना, देवबंद और मुरादाबाद जैसे मुस्लिम बहुल इलाकों में कर्फ्यू लगा देंगे.

Advertisement
  • January 30, 2017 12:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
शामली: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही नफरत को बढ़ाने वाले भाषणों का दौर भी शुरू हो जाता है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता सुरेश राणा ने विवादित बयान दिया है. एक रैली में उन्होंने कहा है कि अगर वो चुनाव जीत गए तो कैराना, देवबंद और मुरादाबाद जैसे मुस्लिम बहुल इलाकों में कर्फ्यू लगा देंगे. 
 
 
वायरल वीडियो में राणा कह रहे हैं कि अगर मैं हार गया तो देवबंद में जश्न मनाया जाएगा कि सुरेश का इलाज कर दिया. राणा ने कहा कि मैंने चुनाव में मैदान मार लिया तो देवबंद मुरादाबाद में कर्फ्यू लग जाएगा. जिस वक्त राणा ये बयान दे रहे थे उस वक्त मंच पर मुरादाबाद से बीजेपी सांसद संजीव बलियान मौजूद थे. 
 
 
बता दें कि राणा और बलियान साल 2013 के मुजफ्परनगर दंगे में आरोपी हैं. बीजेपी ने सुरेश राणां का शामली थाना थाना भवन सीट से उम्मीदवार बनाया है और राणा यूपी बीजेपी के उपाध्यक्ष भी हैं. अब उनके विवादित बयान के वीडियो से बीजेपी मुश्किल में आ गई है.
 
 
हालांकि ये बयान के मीडिया में दिखाए जाने के बाद राणा सफाई देते नजर आ रहे हैं. सुरेश राणा ने सफाई में कहा कि ने सिर्फ इतना कहा है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गुंडों के भय के कारण बड़ी संख्या में लोगों पलायन कर रहे हैं. जब बीजेपी की सरकार आएगी तो वे यहां से पलायन कर जाएंगे.
 
 
बता दें कि यूपी चुनाव बीजेपी के लिए सत्ता के सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने इन चुनावों में पूरी ताकत झोंक दी है. यूपी में बीजेपी का मुख्य मुकाबला सपा कांग्रेस गठबंधन के बीच देखा जा रहा है.

 

Tags

Advertisement