नई दिल्ली: देश में नोटबंदी लागू होने के तीन महीने बाद भारतीय रिजर्व बैंक ने लोगों को बड़ी राहत दी है. आरबीआई ने एटीएम से पैसे निकालने की सीमा बढ़ा दी है. अब एटीएम से एक बार में 24 हजार रुपए तक निकाले जा सकेंगे. अभी तक ये सीमा 10,000 रुपए की थी.
नोटबंदी पर ताजा गाइड लाइन जारी करते हुए रिजर्व बैंक ने ये ऐलान किया है कि अब लोग एटीएम से एक दिन में अधिकतम चौबीस हजार निकाल सकेंगे.
1 फरवरी से एटीएम से नकद निकासी की सीमा हटा दी है. साथ ही केंद्रीय बैंक ने व्यापारियों को राहत देते हुए चालू खाते, कैश क्रेडिट अकाउंट और ओवर ड्राफ्ट अकाउंट से निकासी की सीमा को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है.
सेविंग अकाउंट पर जारी रहेगी पाबंदी
केंद्रीय बैंक ने एटीएम से निकासी की सीमा भले ही हटा दी हो लेकिन सेविंग बैंक अकाउंट से नकदी निकासी की सीमा पर पाबंदी जारी रखी है. मौजूदा समय में आप अपने सेविंग बैंक अकाउंट से एक हफ्ते में मात्र 24,000 रुपए ही निकाल सकते हैं