लखनऊ : उत्तर प्रदेश समेत देश के 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर चुनाव आयोग के साथ सुप्रीम कोर्ट ने भी गाइडलाइंस जारी कर रखी है. लेकिन नेता इन गाइडलांइस की धज्जियां उडाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं. उत्तर प्रदेश की थाना भवन सीट से उम्मीदवार सुरेश राणा ने एक रैली के दौरान कहा कि अगर वह जीत गए तो कैराना, देवबंद और मुरादाबाद में कर्फ्यू लगा देंगे.
पश्चिमी यूपी में बीजेपी उपाध्यक्ष सुरेश राणा ने भी एक जन सभा को संबोधित करते हुए एक विवादित और भड़काउ बयान दिया है. राणा के इस बयान के बाद हंगामा शुरू हो गया है. राणा के बयान से भाजपा को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.
बता दें कि सुरेश राणा उत्तर प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष हैं. सुरेश राणा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो जीतने पर कैराना, देवबंद और मुरादाबाद में कर्फ्यू लगाने की बात बोल रहे हैं. वीडियो में राणा थाना सभा के शामली इलाके में एक सभा को संबोधित कर रहे हैं. बता दें कि 2013 में मुजफ्फरनगर में हुए दंगों में सुरेश राणा का नाम भी आया था.