Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • RBI का उम्मीदवारों की कैश निकासी की सीमा बढ़ाने से इनकार, चुनाव आयोग नाराज

RBI का उम्मीदवारों की कैश निकासी की सीमा बढ़ाने से इनकार, चुनाव आयोग नाराज

रिजर्व बैंक ने चुनाव आयोग की उम्मीदवारों के लिए कैश निकासी की सीमा बढ़ाने के निर्देश मानने से इनकार कर दिया है. उम्मीदवार भी एक हफ्ते में 24 हजार से ज्यादा नहीं निकाल पाएंगे.

Advertisement
  • January 30, 2017 6:07 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : रिजर्व बैंक ने चुनाव आयोग की उम्मीदवारों के लिए कैश निकासी की सीमा बढ़ाने के निर्देश मानने से इनकार कर दिया है. उम्मीदवार भी एक हफ्ते में 24 हजार से ज्यादा नहीं निकाल पाएंगे. उम्मीदवारों के लिए कैश निकासी की सीमा को लेकर RBI और EC आमने सामने हैं. बता दें कि नोटबंदी के बाद से आरबीआई ने नकदी निकालने की सीमा तय की है.
 
चुनाव आयोग ने RBI से उम्मीदवारों के लिए कैश निकासी की सीमा बढ़ाने के लिए कहा था. रिजर्व बैंक ने आयोग की इस मांग को खारिज कर दिया. आयोग ने रिजर्व बैंक के इस रुख पर कड़ा ऐतराज जताया है. आयोग ने आरबीआई से कहा था कि वह उम्मीदवारों के लिए एक हफ्ते में कैश निकालने की सीमा को बढ़ाकर 24 हजार से बढ़ाकर 2 लाख कर दे. 
 
 
चुनााव आयोग ने चुनाव के प्रचार में उम्मीदवारों को हो रही दिक्कत को देखते हुए ऐसा कहा था.  जवाब में आरबीआई ने कहा कि वह अभी कैश निकालने की सीमा को बढ़ाने की स्थिति में नहीं है.
 
 
रिजर्व बैंक के रुख पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए आयोग ने आरबीआई गवर्नर को लिखा है कि उन्हें उसका निर्देश मानना ही होगा. आयोग ने लिखा है कि ऐसा लगता है कि आरबीआई को गंभीरता का आभास नहीं है. उसने लिखा है कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराना और सभी उम्मीदवारों को समान अवसर प्रदान करना आयोग का संवैधानिक अधिकार है.

Tags

Advertisement