Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • संसद के बजट सत्र से पहले सरकार ने आज बुलाई सर्वदलीय बैठक

संसद के बजट सत्र से पहले सरकार ने आज बुलाई सर्वदलीय बैठक

New Delhi: संसद का बजट सत्र शुरु होने से पहले आस सर्वदलीय बैठक होगी. बैठक लोकसभा अध्यक्ष और सरकार ने बुलाई है. सरकार द्धारा बुलाई गई बैठक आज सुबह 11:30 पर शुरु होगी लोकसभा अध्यक्ष द्धारा बुलाई गई बैठक शाम 7 बजे होगी. बता दें कि संसद का बजट सत्र 31 फरवरी से शुरु हो रहा है.

Advertisement
  • January 30, 2017 5:05 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : संसद का बजट सत्र शुरु होने से पहले आज सर्वदलीय बैठक होगी. सर्वदलीय बैठक लोकसभा अध्यक्ष और केंद्र सरकार ने बुलाई हैं. सरकार द्धारा बुलाई गई बैठक आज सुबह 11:30 पर शुरु होगी. लोकसभा अध्यक्ष द्धारा बुलाई गई बैठक शाम 7 बजे होगी. बता दें कि संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरु हो रहा है.
 
बजट सत्र के पहले यह बैठक सरकार ने यह बैठक विपक्षी दलों का सहयोग हासिल करने के लिए बुलाया है. बैठक में सरकार उन मुद्दों को जनाना चाहती है जो विपक्षी दल उठाना चाहते हैं. इस बार भी बजट सत्र के हंगामेदार रहने की संभावना है. 
 
 
बता दें कि संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरु होकर 9 फरवरी तक चलेगा. सत्र का दूसरा चरण 9 मार्च से शुरु होकर 12 अप्रैल तक चलेगा. 31 जनवरी को राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट रखी जाएगी. आम बजट 1 फरवरी को पेश होगा.  
 
 
विपक्षी दल यह मांग कर रहे हैं कि बजट सत्र पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद शुरु हो. बता दें कि पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, गोवा, उत्तरांचल, मणिपुर और पंजाब में विधानसभ चुनाव होने हैं. चुनाव आठ चरणों में होगा और 8 मार्च को खत्म होगा.
 
उच्चतम न्यायालय में चुनाव से पहले बजट पेश करने से सरकार को रोकने के लिए याचिका दाखिल की गई थी. न्यायालय ने उसे खारिज कर दिया. ममता बनर्जी की तृणमू्ल कांग्रेस बैठक में मौजूद नहीं रहेगी.
 
 
विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग से भी सरकर को बजट चुनावों के बाद पेश करने के लिए कहा था. चुनाव आयोग ने सरकार से कहा था कि 1 फरवरी को पेश होने वाले बजट में जिन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं उनके बारे में कोई विशेष घोषणा न करे. आयोग ने 1 फरवरी को बजट पेश किए जाने की मंजूरी दे दी थी.

Tags

Advertisement