नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट आज बीसीसीआई के नए प्रशासकों का ऐलान कर सकता है. इससे पहले इसी मामले में 24 जनवरी को हुई सुनवाई में कोर्ट ने एमिकस क्यूरी के द्वारा सुझाए गए नामों को खारिज कर दिया था. वहीं 20 जनवरी को हुई सुनवाई में एमिकस क्यूरी ने एडमिनिस्ट्रेटर्स के लिए 9 नाम सुप्रीम कोर्ट को सुझाए थे.
बता दें कि 2 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने लोढ़ा कमिटी की सिफारिशों को मानने में आनाकानी करने के कारण बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और सेक्रेटरी अजय शिर्के को हटा दिया था.
इससे पहले 23 जनवरी को हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने लोढ़ा कमिटी की सिफारिशों को देश की सभी खेल संस्थाओं में लागू करने के लिए केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया था.