पंजाब में CM कोई बने, वादे पूरे करवाने की जिम्मेदारी मेरी: अरविंद केजरीवाल

पंजाब में पहली बार त्रिकोणीय मुकाबला हो रहा है. एक तरफ अकाली-बीजेपी गठबंधन है, दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी वहीं तीसरी तरफ कांग्रेस है. जो जोर-शोर से चुनाव लड़ रही हैं.

Advertisement
पंजाब में CM कोई बने, वादे पूरे करवाने की जिम्मेदारी मेरी: अरविंद केजरीवाल

Admin

  • January 29, 2017 5:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
अमृतसर: पंजाब में पहली बार त्रिकोणीय मुकाबला हो रहा है. एक तरफ अकाली-बीजेपी गठबंधन है, दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी वहीं तीसरी तरफ कांग्रेस है. जो जोर-शोर से चुनाव लड़ रही हैं.
 
 
पंजाब में एक व्यक्ति जिसके इर्द-गिर्द पंजाब की राजनीति घुमती है वो हैं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल. इंडिया न्यूज से पंजाब चुनावों को लेकर सीएम केजरीवाल से की खास बातचीत. 
 
 
पंजाब के लोगों को सिर्फ AAP से उम्मीद
इस बार का पंजाब में चुनाव उम्मीदों का चुनाव है. बार-बार मैं कहा रहा हूं कि ये चुनाव नेताओं की पकड़ से निकल गया है. इस बार के चुनाव की चाबी जनता के हाथ में है. जनता अब मन बना चुकी है कि इस बार केवल आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार बनानी है.
 
 
हंसता-खेलता पंजाब नशे में डूबा
पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह और बादलों के गठबंधन ने उनके अंदर के सीक्रेट डील ने पिछले 10-15 सालों में पंजाब को इतना लूटा है कि इससे पंजाब के लोग त्रस्त हो चुके हैं. हंसता-खेलता पंजाब पूरी तरह नशे में डूब चुका है.
 
 
मजीठिया को कैप्टन ने बचाया
सभी लोग जानते हैं कि पंजाब में नशा मजीठिया बेचता है. तीन साल पहले केंद्र में जब कांग्रेस की सरकार थी, मजीठिया के खिलाफ सीबीआई की जांच होने वाली थी. मजीठिया गिरफ्तार होने वाला था. मजीठिया कैप्टन का भतीजा है, कैप्टन साहब ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मजीठिया को बचा लो. उन्होंने सीबीआई की जांच बंद करवा दी.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags

Advertisement