लखनऊ: कांग्रेस-समाजवादी पार्टी (SP) के गठबंधन को मुलायम सिंह यादव ने करारा झटका दिया है. मुलायम सिंह ने कहा है, ‘मैं SP-कांग्रेस के बीच हुए इस गठबंधन के समर्थन में नहीं करता और मैं यूपी चुनाव के लिए इसके समर्थन में प्रचार नहीं करुंगा.’
मुलायम ने कहा कि मैं इस समझौते के खिलाफ हूं और इस समझौते के पक्ष में प्रचार नहीं करूंगा, क्योंकि कई ऐसे मुद्दे हैं, जिनके खिलाफ हमें संघर्ष करना पड़ा है. समाजवादी पार्टी अकेले चुनाव जीतने में सक्षम थी, गठबंधन की कोई जरूरत नहीं थी.
अखिलेश यादव के पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद SP के लिए मार्गदर्शक की भूमिका निभा रहे मुलायम सिंह यादव ने कहा कि हमारे जो नेता हैं जिनके टिकट कटे हैं वो अब क्या करेंगे ? 5 साल के लिए मौका गंवा दिया. मैं इस समझौते के बेहद खिलाफ हूं.
बता दें कि रविवार को अखिलेश और राहुल गांधी ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इसके बाद दोनों नेताओं ने लखनऊ में रोड शो भी किया था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुलायम सिंह अखिलेश से काफी नाराज हैं और उन्होंने कहा है कि मेरे लोगों को 5 सीटें भी नहीं दी हैं और कांग्रेस को 105 सीटें दे दी हैं.
ये भी पढ़ें: रोड शो में सपा और कांग्रेस ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन, मोदी पर जमकर बरसे अखिलेश-राहुल