लखनऊ: समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन की घोषणा के बाद आज यूपी के सीएम अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पहली बार एक मंच पर दिखे. दोनों ने रविवार को लखनऊ से साथ में रोड शो किया.
राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी लोगों की सुनते नहीं हैं, सिर्फ अपने मन की बात करते हैं. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी एक साथ लड़ेंगे और जीतकर उत्तर प्रदेश को बदलकर दिखाएंगे. उन्होंने लोगों से अपली की कि इस बार हमें बीजेपी की विचारधारा को हराना है.
लखनऊ में अखिलेश के साथ रैली में राहुल ने कहा, काला धन मोदी जी के पास है. देश के 50 अमीर परिवारों के पास है. गरीबों के पास नहीं. उन्होंने जिस तरह बिना सोच-समझकर नोटबंदी का फैसला लिया है, वो हमारे गरीब किसान, मजदूर लोगों के लिए काफी तकलीफदेह रहा है.
बता दें कि सपा के चुनाव चिह्न और पार्टी के नाम को लेकर अखिलेश के पक्ष में फैसला आने के बाद सपा और कंग्रेस के बीच गठबंधन की घोषणा हुई थी. गठबंधन के तहत सपा 298 और कांग्रेस 105 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. यूपी में कुल 403 सीटों पर चुनाव होने हैं, जिनका नतीजा 11 मार्च को आएगा.