Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जनता के आशीर्वाद से 70 साल का काम 7 साल में करेंगे पूरा : पीएम मोदी

जनता के आशीर्वाद से 70 साल का काम 7 साल में करेंगे पूरा : पीएम मोदी

पंजाब विधानसभा चुनाव के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को फरीदकोट पहुंचे. यहां उन्‍होंने एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर भी जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि जो काम 70 साल में नहीं हुआ हम वो सात साल में पूरा करने का इरादा रखते हैं.

Advertisement
  • January 29, 2017 9:57 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
फरीदकोट : पंजाब विधानसभा चुनाव के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को फरीदकोट पहुंचे. यहां उन्‍होंने एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर भी जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि जो काम 70 साल में नहीं हुआ हम वो सात साल में पूरा करने का इरादा रखते हैं. उन्होंने कहा कि हम देश और पंजाब को नया मुकाम, नई ऊचाइयां देना चाहते हैं और जनता आशीर्वाद दें तो उसे पूरा करेंगे.
 
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोटकपूरा में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्षियों के द्वारा पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के बारे में जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है वह दुखद ही नहीं शर्मनाक है. इस मौके पर पी.एम. मोदी ने कहा कि पंजाब की धरती वीरों, शूरवीरों, गुरुओं, संतों की धरती है. इस धरती से पूरे देश को अन्न मिलता है.
 
अरविंद केजरावील पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि कि जो अन्ना हजारे जी का नहीं हुआ उससे उम्मीद करना. इस दौरान पीएम मोदी कांग्रेस पर हमला बोलने से भी नहीं चूके. उन्होंने कहा कि कभी पंजाब लहूलुहान था. कांग्रेस ने कभी हर पंजाबी, हर सरदार को आतंकवादी साबित करने का पाप किया था. उन्होंने हर पंजाबी को नशेड़ी कह दिया.

Tags

Advertisement