नई दिल्ली : अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती नजर आ रही हैं. पैसे लेकर आम आदमी पार्टी को वोट देने वाले केजरीवाल के बयान पर चुनाव आयोग ने उनके खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया है. केजरीवाल ने बीजेपी कांग्रेस से पैसे लेकर उकसाने वाला बयान दिया था.
आयोग ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन माना था और उन्हें चेतावनी दी थी. आयोग ने कहा था कि आप अपने भाषणों में संयम बरतें. 16 जनवरी को आयोग ने केजरीवाल को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था.
आयोग ने कहा था कि अगर दोबारा आप आचार संहिता का उल्लंघन करेंगे तो चुनाव आयोग इलेक्शन सिंबल्स (रिजर्वेशन एंड अलॉटमेंट) एक्ट, 1968 के पैरा-16 के तहत आयोग आपके पार्टी की मान्यता रद्द कर सकता है.
केजरीवाल ने चुनाव आयोग के फैसले को गलत बताया था. उन्होंने चुनाव आयोग पर ही आरोप लगाया था. उन्होनें कहा था कि आयोग का यह फैसला असंवैधानिक है और उसके खिलाफ उन्होंने कोर्ट जाने की बात कही थी.
चुनाव आयोग ने उन्हें इस टिप्पणी के लिए कड़ी फटकार लगाई थी. आयोग ने चेतावनी दी थी की अगर भविष्य में वे ऐसा करेंगे तो उनके पार्टी की मान्यता रद्द कर दी जाएगी.