Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गंगा-जमुना के मिलन जैसा है कांग्रेस-सपा का गठबंधन : राहुल गांधी

गंगा-जमुना के मिलन जैसा है कांग्रेस-सपा का गठबंधन : राहुल गांधी

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस और सपा में गठबंधन के बाद पहली बार राहुल गांधी और अखिलेश यादव एक साथ एक मंच पर दिखे. राहुल-अखिलेश ने संयुक्त प्रेस कॉन्फेंस को संबोधित करते हुए सपा-कांग्रेस गठबंधन को गंगा-जमुना के मिलने की संज्ञा दी.

Advertisement
  • January 29, 2017 8:10 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस और सपा में गठबंधन के बाद पहली बार राहुल गांधी और अखिलेश यादव एक साथ एक मंच पर दिखे. राहुल-अखिलेश ने संयुक्त प्रेस कॉन्फेंस को संबोधित करते हुए सपा-कांग्रेस गठबंधन को गंगा-जमुना के मिलने की संज्ञा दी. 
 
संयुक्त प्रेस कॉन्फेंस में राहुल गांधी ने जहां एक और बीजेपी पर निशाना साधा वहीं दूसरी और बसपा सुप्रीमो मायावती की तारीफ की. राहुल ने कहा कि बीजेपी एक हिन्दुस्तानी को दूसरे हिन्दुस्तानी से लड़ा रही है. बीजेपी की विचारधारा से देश को खतरा है. वहीं मायावती की तारीफ करते हुए राहुल ने कहा कि मै उनका बहुत सम्मान करता हूं. बीजेपी की विचारधारा से देश को खतरा है, लेकिन बसपा की विचारधारा से नहीं.
 
इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि लोकसभा में मैं और राहुल जी साथ-साथ रहे, हमने साथ काम किया है. उत्तर प्रदेश में भी हम दोनों मिलकर काम करेंगे. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि हम दोनों विकास और खुशहाली के दो पहिए हैं.
 
 
अखिलेश ने कहा कि पीएम मोदी हमेशा तीन P (प्रोगेस, प्रोसपर्टी, पीस)  की बात करते है. लेकिन मैं उसमें एक P और जोड़ देता हूं पब्लिक एलाइंस, उन्होंने कहा कि हमारा गठबंधन पब्लिक गंठबंधन बनकर उभरेगा. इस दौरान अखिलेश ने पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हमने सर्दी देखी, गर्मी देखी, बरसात देखी, लेकिन अच्छे दिन दिखाई नहीं दिए. 
 
अमेठी और रायबरेली की सीट बंटवारे पर मची खींचातान पर अखिलेश ने कहा कि सभी यहीं बता देंगे तो आगे के लिए मसाला नहीं बचेगा
 
इस दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर क्रोध की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि हम यहां क्रोध की राजनीति रोकने आए हैं, और हम दोनों मिलकर इसके लिए काम करेंगे. 

Tags

Advertisement