Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • संजय लीला भंसाली मामले में हस्तक्षेप करें पीएम मोदी : शत्रुघ्न सिन्हा

संजय लीला भंसाली मामले में हस्तक्षेप करें पीएम मोदी : शत्रुघ्न सिन्हा

बॉलीवुड डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के साथ फिल्म ‘पद्मावती’ की जयपुर में शूटिंग के दौरान शुक्रवार को हाथापाई और मारपीट का मामला गर्माता जा रहा है. बिहार के पटना साहिब से बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम मोदी से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की है.

Advertisement
  • January 29, 2017 7:41 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : बॉलीवुड डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के साथ फिल्म ‘पद्मावती’ की जयपुर में शूटिंग के दौरान शुक्रवार को हाथापाई और मारपीट का मामला गर्माता जा रहा है. बिहार के पटना साहिब से बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम मोदी से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की है. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि ये दंगा फसाद नहीं चलेगा, पीएम मोदी को खुद इस मामले में दखल देनी चाहिए. 
 
 
सिन्हा ने कहा कि ये असामाजिक तत्व किसी भी हिंदू विचारधारा का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं. दुनिया का कोई भी धर्म किसी को हिंसा करने या कानून को अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं देता है. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता वो किसकी राजभक्ति करते हैं. और वो किस चीज का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आक्रामक प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई करें और देश में तेजी से बढ़ रही इस सांस्कृतिक असहिष्णुता के मामले को खुद देखें.
 
 
बता दें कि इससे पहले केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू ने भी घटना पर दुख जताते हुए कहा था कि भंसाली के साथ हाथापाई करना और फिल्म की शूटिंग बाधित करना बहुत आपत्तिजनक है. नायडू ने कहा कि उन्होंने राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से बात की है और उनसे जरूरी कार्रवाई करने को कहा है. 

Tags

Advertisement