नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने कश्मीर में आतंकी हिंसा के लिए देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को जिम्मेदार ठहराया है. जितेन्द्र सिंह ने जवाहर लाल नेहरू पर राज्य की परिस्थितियों को सही तरीके से निपटने का आरोप लगाया है.
जितेन्द्र सिंह ने एक सम्मेलन के दौरान यह बात कही है. उन्होंने कहा कि यह पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की ओर से इस मामले में ठीक से नहीं निपटने से शुरू होकर पिछले 60 साल में की गई कई गलतियों का मिलाजुला नतीजा है.
उन्होंने आगे यह भी कहा कि अगर नेहरू ने खुद की बजाय तत्कालीन गृह मंत्री सरदार पटेल को कश्मीर मामला सुलझाने दिया होता, तो भारतीय उप-महादेश का इतिहास ही अलग ही होता.
सिंह आगे केन्द्र सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि पाकिस्तानी सीमा में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक के जरिये हमने दिखा दिया है कि हमारी सरकार आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कदम उठा सकती है.