Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • संवैधानिक तरीके से राममंदिर बने, जनता भी यही चाहती है: योगी आदित्यनाथ

संवैधानिक तरीके से राममंदिर बने, जनता भी यही चाहती है: योगी आदित्यनाथ

बीजेपी के गोरखपुर से सांसद योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी के घोषणापत्र का स्वागत किया है. उन्होंने कहा है कि दुग्ध क्रांति की जो बात होती है और बिना पशुपालन के संरक्षण के संभव नहीं है. इसको सफल बनाने के लिए आवश्यक है कि जो कसाईखाना होते हैं उन्हें बंद किया जाना चाहिए.

Advertisement
  • January 28, 2017 6:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
गोरखपुर: बीजेपी के गोरखपुर से सांसद योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी के घोषणापत्र का स्वागत किया है. उन्होंने कहा है कि दुग्ध क्रांति की जो बात होती है और बिना पशुपालन के संरक्षण के संभव नहीं है. इसको सफल बनाने के लिए आवश्यक है कि जो कसाईखाना होते हैं उन्हें बंद किया जाना चाहिए. 
 
 
आदित्यनाथ ने कहा कि बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में इसका स्थान दिया है. बीजेपी ने जिस तरह संवैधानिक तरीके से राममंदिर बनाने की बात कही है उसका स्वागत करना चाहिए. जनता भी यही चाहती है.
 
 
बता दें कि इससे पहले योगी आदित्यनाथ की संस्था हिंदू युवा वाहिनी उत्तर प्रदेश की 64 विधासभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने की खबर आई थी. जिसे आदित्यनाथ ने फर्जी करार दिया है. संस्था ने आरोप लगाया है कि बीजेपी आदित्यनाथ की अनदेखी कर रही है. 
 
 
बता दें कि BJP ने शनिवार को यूपी विधानसभा चुनाव 2017 के लिए घोषणा पत्र जारी कर दिया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने यूपी में दो-तिहाई बहुमत से बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया है. घोषणा पत्र में राम मंदिर और तीन तलाक जैसे संवेदनशील मुद्दों को भी जगह दी गई है. शाह ने कहा कि हम ट्रिपल तलाक के मुद्दों पर मुस्लिम महिलाओं की राय लेंगे, इसके बाद सुप्रीम कोर्ट में उनके पक्ष में पैरवी करेंगे.

Tags

Advertisement