नई दिल्ली: पहली बार गणतंत्र दिवस पर NDRF की खास टीम तैनात हुई. बता दें कि कैमिकल अटैक से निपटने के लिए बनाई गई स्पेशल टीम. NDRF ने 90 जवानों को दी गई स्पेशल ट्रेनिंग.
गाजियाबाद में NDRF की 8 वीं बटालियन ने CBRN की ड्रील की. कैमिकल खतरे को देखते हुए बनाई गई है ये स्पेशल यूनिट. स्पेशल यूनिट ने राजपथ पर रेडिएशन लेवल को चेक किया था. ये टीम आतंकियों के कैमिकल और बायोलॉजिकल हमले करेगी नाकाम.
दुनिया के चुनिंदा देशों के पास ही है ऐसी खास टीमें. एनडीआरएफ ने की आने वाली खतरे की तैयारी. देखिए इंडिया न्यूज की खास पेशकश ‘वॉर रूम’.