Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • चुनाव से पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह को क्यों नजर आती है पंजाब में दंगों की आशंका ?

चुनाव से पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह को क्यों नजर आती है पंजाब में दंगों की आशंका ?

पंजाब में चुनावी बिगुल बज गया है और इस बार में चुनाव काफी दिलचस्प है. पंजाब में चुनाव की तारीख 4 फरवरी तय की गई है, जहां विधानसभा के 117 सीटों पर वोट डाले जाएंगे.

Advertisement
  • January 28, 2017 6:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
चंडीगढ़: पंजाब में चुनावी बिगुल बज गया है और इस बार में चुनाव काफी दिलचस्प है. पंजाब में चुनाव की तारीख 4 फरवरी तय की गई है, जहां विधानसभा के 117 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. पंजाब में एक व्यक्ति जिसके इर्द-गिर्द पंजाब की राजनीति घुमती है वो हैं कैप्टन अमरिंदर सिंह. इंडिया न्यूज के सीनियर एडिटर प्रकाश पांडे ने पंजाब चुनावों को लेकर अमरिंदर सिंह से की खास बातचीत. 
 
 
कांग्रेस में कोई मतभेद नहीं
पहली बार कांग्रेस पूरी तरह एक है यहां किसी को लेकर कोई मतभेद नहीं है. हां पहले यहां हरेक के अपने-अपने विचार हुआ करते थे लेकिन अब ऐसा कुछ नहीं है. इसका कारण ये है कि पिछले 10 सालों से अकाली की सरकार की वजह से लोग दुखी हैं, सरकार से बाहर करने के लिए लोग अब एक साथ चल रहे हैं. इसलिए कांग्रेस में कोई समस्या नहीं है.
 
 
पंजाब में AAP का कोई अस्तित्व नहीं है
पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) का लोगों में कोई ज्यादा क्रेज नहीं है. AAP की कोई नीति लोगों को पसंद नहीं आ रही है. वे लोग पंजाब के बारे में कुछ नहीं जानते. पंजाबी ये बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे कि कोई बाहर का आकर राज्य में चुनाव लड़े. अरविंद केजरीवाल को तो ये भी नहीं पता होगा कि पंजाब में कितने जिले हैं. साथ ही केजरीवाल ने राज्य के लोगों की भावनाओं को आहत किया है.
 
 
सिद्धू डिप्टी CM बनेंगे ये मेरा हाथ में नहीं
नवजोत सिंह सिद्धू पहले कांग्रेस के ही थे, उन्होंने बीजेपी को देख लिया कि वो कैसा काम करती है इसकी वजह से वो वापस कांग्रेस में आ गए. हां रही बात डिप्टी सीएम की तो ये मैंने पहले ही कह दिया था कि वो मेरे हाथ में नहीं है वो कांग्रेस अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ही इसका फैसला करेंगे.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags

Advertisement