अमृतसर: पंजाब में पहली बार त्रिकोणीय मुकाबला हो रहा है. एक तरफ अकाली-बीजेपी गठबंधन है, दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी वहीं तीसरी तरफ कांग्रेस है. जो जोर-शोर से चुनाव लड़ रही है.
पिछले 10 सालों से यहां पर बीजेपी और अकाली दल गठबंधन की सरकार है. कहा जा रहा है कि पंजाब में फिर एक बार एंटी इनकमबेंसी की लहर है या फिर आम आदमी पार्टी ने पंजाब में अपना आधार बना लिया है ?
कुछ ही दिनों में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. पंजाब की 117 विधानसभा सीटों पर 4 फरवरी को एक ही चरण में चुनाव किया जाएगा. 11 मार्च को वोटों की गिनती होगी. चुनाव की तैयारियों में अकाली दल, बीजेपी, आप और कांग्रेस पूरी तरह से जुट चुकी हैं. इंडिया न्यूज़ के खास कार्यक्रम किस्सा कुर्सी का में देखिए पंजाब में चुनाव को लेकर क्या सोचती है आधी आबादी.
जनता की तकलीफें, जनता के मुद्दे और उनकी समस्याएं. इन पर नेता वादे तो खूब करते हैं, लेकिन अमल बहुत कम होता है, मतलब दस में से सिर्फ एक या दो फीसदी. चुनाव आता है, तो वही मुद्दे हवा में तैरने लगते हैं.
(वीडियो में देखें पूरा शो)