Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 29 जनवरी को होने वाले PM मोदी के ‘मन की बात’ को EC से मिली मंजूरी

29 जनवरी को होने वाले PM मोदी के ‘मन की बात’ को EC से मिली मंजूरी

चुनाव आयोग (EC) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम के प्रसारण की मंजूरी दे दी है. ये कार्यक्रम तय तारीख यानी 29 जनवरी को ही होगा. पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए सरकार ने चुनाव आयोग से इसे प्रसारण करने की इजाजत मांगी थी.

Advertisement
  • January 28, 2017 3:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: चुनाव आयोग (EC) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के प्रसारण की मंजूरी दे दी है. ये कार्यक्रम तय तारीख यानी 29 जनवरी को ही होगा. पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए सरकार ने चुनाव आयोग से इसे प्रसारण करने की इजाजत मांगी थी. इन राज्यों में चार फरवरी से लेकर आठ मार्च के बीच विधानसभा चुनाव होने वाले हैं जिसको लेकर अधिसूचना जारी हो चुकी है और कोड ऑफ कंडक्ट लागू हो गया है.
 
 
EC ने कहा है कि उन्हें पीएम मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के प्रसारण से कोई आपत्ति नहीं है. मोदी सरकार ने इसके लिए EC से मंजूरी मांगी थी. यह इजाजत सरकार ने पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में जारी कोड ऑफ कंडक्ट को देखते हुए मांगी गई थी. 
 
 
साथ ही आयोग ने ये भी कहा है कि हमको नहीं लगता ‘मन की बात’ कार्यक्रम के प्रसारण से राज्यों के मतदाताओं पर इसका कोई असर पड़ेगा. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को इस संबंध में मंजूरी दे दी गई है. चुनाव आयोग ने मंत्रालय को भेजे जवाब में कहा कि कोड ऑफ कंडक्ट के हिसाब से आयोग को कार्यक्रम ‘मन की बात’ को लेकर कोई भी आपत्ति नहीं है.
 
 
माना जा रहा है कि इस बार पीएम मोदी का कार्यक्रम आने वाले दसवीं और बारहवीं की परिक्षाओं पर केंद्रित होगा. ता दें बोर्ड परीक्षा 9 मार्च से शुरू हो रही है. पीएम मोदी छात्रों, अभिभावकों और अध्यापकों से परीक्षा सीजन के बारे में अपने अनुभव और विचार साझा करने का अनुरोध करने के लिए कह सकते हैं.

Tags

Advertisement