Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सुनंदा पुष्कर की मौत का राज गहराया, मेडिकल बोर्ड निष्कर्ष निकालने में नाकामयाब

सुनंदा पुष्कर की मौत का राज गहराया, मेडिकल बोर्ड निष्कर्ष निकालने में नाकामयाब

कांग्रेस सांसद सुनंदा पुष्कर की मौत की गुत्थी सुलझने का नाम नहीं नहीं ले रही है. मौत की जांच को बनाया गया मेडिकल बोर्ड भी किसी नतीजे पर पहुंचने में असफल हुआ है.

Advertisement
  • January 28, 2017 2:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद सुनंदा पुष्कर की मौत की गुत्थी सुलझने का नाम नहीं नहीं ले रही है. मौत की जांच को बनाया गया मेडिकल बोर्ड भी किसी नतीजे पर पहुंचने में असफल हुआ है.  
 
मेडिकल बोर्ड ने मामले की जांच कर रही SIT को अपनी रिपोर्ट सौंपी है. जिसमे कहा गया है कि बोर्ड इस मामले में किसी भी नतीजे पर पहुंचने में असफल रहा है.
 
दरअसल एफबीआई और एम्स के निष्‍कर्षों का अध्ययन करने के लिए इस मेडिकल बोर्ड का गठन किया था. इस बोर्ड में दिल्ली, चंडीगढ़ और पुडुचेरी के चिकित्सक शामिल थे. ये सभी इस मामले में किसी भी नतीजे तक नहीं पहुंच सके. 
 
गौरतलब है कि सुनंदा पुष्कर की 17 जनवरी 2014 को एक पांच सितारा होटल में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी. जिसके सम्बन्ध में उनके पति और कांग्रेस सांसद शशि थरूर से कई बार पूछताछ हुई है.
 
 
मौत से एक एक दिन पहले ही सुनंदा का पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार से ट्विटर पर झगड़ा हुआ था. बताया जाता है कि सुनंदा कथित रूप से थरूर और तरार के रिश्तों को लेकर खुश नहीं थी.  

Tags

Advertisement