श्रीनगर: कश्मीर के कुपवाड़ा में हुए एक ताजा हिमस्खलन में पांच जवानों के हताहत होने की खबर है. फिलहाल सेना राहत और बचाव कार्यों में लगी हुई है.
सेना ने पांचों जवानों को बचा लिया है और इस समय आर्मी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.फिलहाल उंनकी हालात के बारे में कोई सूचना नहीं मिल पाई है.
इससे पहले उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सेना के पांच जवान एक हिमस्खलन की चपेट में आ गए थे. सेना ने तुरंत बचाव अभियान चलाते हुए जवानों को सुरक्षित बचा कर उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया.
गौरतलब है कि 25 जनवरी को कश्मीर के गुरेज सेक्टर में दो हिमस्खलनों में भारतीय सेना के 15 जवान शहीद हो गए थे. इस बार कश्मीर समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठण्ड पड़ रही है.
नियंत्रण रेखा के आस-पास के इलाकों में तामपान शून्य से सात डिग्री नीचे चला गया था. आज सुबह भी पहाड़ी इलाकों में अगले 24 घंटों में हिमस्खलन होने की सम्भावना जताई गई थी.