PM मोदी ने इशारों में साधा AAP पर निशाना, कहा- वोट काटने वाले लोग लोकतंत्र के जेबकतरे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा में रैली के दौरान कहा कि वर्तमान सरकार ने सर्वांगीण विकास का उत्तम उदाहरण पेश किया है. दस साल में गोवा ने एक दर्जन से ज्यादा सीएम दे दिए. गोवा की सबसे बड़ी बीमारी है अस्थिरता.

Advertisement
PM मोदी ने इशारों में साधा AAP पर निशाना, कहा- वोट काटने वाले लोग लोकतंत्र के जेबकतरे

Admin

  • January 28, 2017 12:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पणजी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा में रैली के दौरान कहा कि वर्तमान सरकार ने सर्वांगीण विकास का उत्तम उदाहरण पेश किया है. दस साल में गोवा ने एक दर्जन से ज्यादा सीएम दे दिए. गोवा की सबसे बड़ी बीमारी है अस्थिरता. आज पूरे देश में केंद्र की सरकार टूरिजम पर बल दे रही है. लोग सोच रहे थे कि नोटबंदी के कारण टूरिजम बंद हो जाएगा, उनकी बोलती बंद गई.
 
 
पीएम मोदी ने कहा कि गोवा की बीजेपी सरकार ने टूरिजम को बढ़ावा दिया, पर्यटकों को सुविधाएं दी. मैं आज गर्व से कह सकता हूं कि पिछले पचास साल की सरकारों ने जितनी मदद की है उससे ज्यादा 25 महीने में हमारी सरकार ने गोवा को मदद दी है. वोट काटने वाले लोग लोकतंत्र के जेबकतरे हैं और वे लोग किसी का भला नहीं करते हैं.
 
 
पीएम मोदी ने आगे कहा कि पीड़ा होती है जब पार्टियां विकास के मुद्दे से भागती हैं. हिंदुस्तान के नागिरक के जीवन में तभी बदलाव आएगा जब सही मुद्दों पर चुनाव लड़े जाएंगे. जो समझ हिंदुस्तान के नागरिकों को है उससे ज्यादा समझ गोवा के लोगों को है. राजनीति को नीचे स्तर पर ले जाने के प्रयास हो रहा है, लेकिन कुछ लोगों को इसमें गौरव महसूस होता है.
 
 
पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग पराजय सामने दिखता है तो पहले से माहौल बना लेते हैं. बिना नाम लिए पीएम ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि वोट काटने वाले लोग लोकतंत्र के जेबकतरे हैं और वे लोग किसी का भला नहीं करते हैं. आज पूरे विश्व में भारत की जय जयकार हो रही है. यह मोदी के कारण नहीं सवा सौ करोड़ लोगों की वजह से हो रहा है. 
 
 
मैं गोवा को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने देश को एक मजबूत रक्षा मंत्री दिया है जिसकी चर्चा पूरे विश्व में हो रही है. गोवा ने देश को मजबूत रक्षामंत्री दिया है, पूरा विश्व सर्जिकल स्ट्राइक की चर्चा कर रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि यह गरीबों की सरकार है, हमारे कदम कठोर होंगे लेकिन देश की भलाई के लिए होंगे. मेरे ऊपर जुल्म इसी वजह से हो रहा है क्योंकि भ्रष्टाचारियों को मोदी से परेशानी हो रही है.

Tags

Advertisement