लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने भारतीय जनता पार्टी पर जम कर हमला बोला है. उन्होंने कहा बीजेपी के लोग मौके मिलते ही दलितों और आदिवासियों का आरक्षण खत्म कर देगी.
भारतीय जनता पार्टी ने यूपी चनुवा के लिए आज ही अपना चुनावी घोषणापत्र जारी किया है. इस घोषणापत्र के जवाब में मायावती ने बीजेपी पर पलटवार करते कहा, ‘बीजेपी को सरकार में आए हुए लगभग ढाई साल हो गए है पर अभी तक उन्होंने अपने वादों को पूरा नही किया है.’
उन्होंने बीजेपी के घोषणापत्र को झूठा करार देते हुए कहा,’बीजेपी का चुनावी घोषणापत्र लोगों की आखों में धुल झोंकने वाला है.’ उन्होंने आगे कहा,’ये(बीजेपी) मौका पाते ही दलित, आदिवासियों के रिजर्वेशन को हमेशा के खत्म कर देंगे.’
उत्तर प्रदेश में फरवरी-मार्च में सात चरणों में विधानसभा के चुनाव होने है. जिनके नतीजे 11 मार्च को सामने आएंगे. यूपी में मुख्य मुकाबला बीजेपी, बसपा और सपा-कांग्रेस गठबंधन के बीच है.