मैंने सरकार से मदद मांगी थी, लोन नहीं : माल्या

9 हजार करोड़ के बैंक लोन के मामले में डिफॉल्टर घोषित किए जा चुके शराब कारोबारी विजय माल्या ने मौजूदा परिस्थतियों के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. माल्या ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने मदद मांगी थी लोन नहीं

Advertisement
मैंने सरकार से मदद मांगी थी, लोन नहीं : माल्या

Admin

  • January 28, 2017 9:30 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : 9 हजार करोड़ के बैंक लोन के मामले में डिफॉल्टर घोषित किए जा चुके शराब कारोबारी विजय माल्या ने मौजूदा परिस्थतियों के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. माल्या ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने मदद मांगी थी लोन नहीं. माल्या ने सीबीआई और सेबी से भी उनपर लगाए गए आरोपों के सबूत मांगे. 
 
माल्या ने कहा कि केंद्र सरकार ने सरकारी एयरलाइन ‘एयर इंडिया’ को संकट से उबारने के लिए जनता के पैसों का इस्तेमाल किया गया. लेकिन ‘सबसे बड़ी घरेलू एयरलाइन’ को बचाने के लिए ऐसा नहीं किया गया. उन्होंने किंगफिशर एयरलाइंस के बर्बाद होने के पीछे तब की सरकारी की पॉलिसीज को जिम्मेदार बताया. 
 
विजय माल्या ने ट्वीट कर कहा कि मैंने मदद मांगी थी, लोन के लिए नहीं, बल्कि पॉलिसी में बदलाव के लिए कहा था. पेट्रोल और स्टेट सेल्स टैक्स में छूट की बात कही थी. हमें 140 डॉलर प्रति बैरल की रेट से पेट्रोल मिलता रहा. जबकि उस वक्त मंदी थी
 
वहीं मीडिया पर निशाना साधते हुए माल्या ने कहा कि मेरे केस में टीवी एंकर्स तो पब्लिक प्रॉसिक्यूटर ही बन गए और लोगों में मेरे खिलाफ राय बन गई. मुझे उम्मीद है कि ज्यूडिशियरी इस बात को भी सामने लाएगी. 

Tags

Advertisement